सात एम्बुलेंस और एक शववाहिनी करेंगी निःशुल्क सेवा DM ने दिखाई झंडी, Oxygen Cylinder के लिए मोबाइल नम्बर जारी...

सात एम्बुलेंस और एक शववाहिनी करेंगी निःशुल्क सेवा DM ने दिखाई झंडी, Oxygen Cylinder के लिए मोबाइल नम्बर जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एमएलसी अशोक धवन तथा जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शनिवार को दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर 7 एम्बुलेंस व एक शववाहिनी को रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह यह पूरी तरह से निःशुल्क सेवा है।

जिला प्रशासन और माता आनंदमयी अस्पताल के संयुक्त प्रयास से होम आइसोलेशन के मरीजों हेतु खरीदे गये 900 आक्सीजन सिलिंडर तथा आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, इसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं  सेंट जॉन्स मरौली एल्यूमीनी एसोसिएशन,  जेआरएस ट्यूटोरियल्स,  आकाश इंस्टीट्यूट, ओरिजेंस कोचिंग,  काशी प्रतिनिधि व्यापार मंडल,  रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल चैरिटेबल ट्रस्ट,  सूर्य उदय फाउंडेशन मुंबई,  आई एम एस वाराणसी चैप्टर,  अनिरुद्ध मिश्रा,  वाराणसी प्रिंटिंग एसोसिएशन,  पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल,  जिलाधिकारी वाराणसी,  प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय,  रोटरी क्लब वाराणसी,  सीए एसोसिएशन,  पूर्व पुलिस महानिदेशक  विक्रम सिंह,  व अन्य लोगों द्वारा अतुलनीय योगदान दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा इन व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। 


 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों के इलाज के लिए इतनी सुगम व्यवस्था संजीवनी के समान है। आमतौर पर होम आइसोलेशन के मरीजों के परिजन आक्सीजन की रिफिलिंग को लेकर दौड़ भाग करते हुए परेशान होते हैं और मरीज की देखभाल ढंग से नहीं कर पाते। इस अवसर पर संस्था के अखिलेश खेमका ने बताया कि अब तक जिला प्रशासन के सहयोग से संस्था द्वारा  6700 सिलेंडर नि:शुल्क रिफिल करवाए जा चुके हैं। माता आनंदमई अस्पताल ट्रस्ट द्वारा 10 अप्रैल से  निशुल्क ऑक्सीजन सेवा की जा रही है। पूर्व में 600 सिलिंडर के अलावा आज 300 सिलिंडर वाराणसी साड़ी वस्त्र उद्योग,  वाराणसी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन  तथा  पूर्वांचल स्कूल  वेलफेयर एसोसिएशन आदि द्वारा डोनेट किया गया है।


आक्सीजन सिलिंडर प्राप्त करने हेतु कई सम्पर्क सूत्र जारी किये गये हैं, मोबाइल नंबर 7234007005, 7234007015, 7234007016, 7234007024, 7234007031 तथा 7234007034 हैं ।