वाराणसी,भदैनी मिरर। जलकर एवं सीवर कर जमा न करने पर जलकल विभाग, नगर निगम, वाराणसी द्वारा 102 भवनों का आज से पेयजल कनेक्शन एवं सीवर कनेक्शन बन्द करने जा रहा है। पिछले दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा में जानकारी प्राप्त हुई कि शहर में कई ऐसे बड़े बकायेदार हैं, जिनके द्वारा जलकर एवं सीवरकर जमा नही किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त के द्वारा सभी जोनो में बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह के द्वारा बताया कि नगर आयुक्त के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें वर्तमान समय जलकल विभाग के सभी जोनो में कुल 102 बड़े बकायेदार चिन्हित किये गये हैं, जिन पर रु0 2.50 करोड़ का जलकर व सीवरकर का बकाया है। बकायेदारों में दक्षिणी जोन में कुल 22 भवनों पर रु0 55.70 लाख, जोन-4 में कुल 19 भवनों पर 66.73 लाख, मध्य जोन में कुल 36 भवनों पर रु0 75.50 लाख तथा उत्तरी जोन में कुल 25 भवनों पर रु0 51.76 लाख का जलकर एवं सीवर कर बकाया है।
इन सभी 102 भवन स्वामियों को अपना कर जमा करने हेतु जलकल विभाग द्वारा पूर्व में कई बार प्रयास किया गया तथा कर जमा न करने पर प्री0आर0सी0 नोटिस जारी की गयी थी, परन्तु इन भवन स्वामियों के द्वारा अपना जलकर एवं सीवरकर जमा नही किया गया। जलकर एवं सीवर कर जमा न करने के कारण जलकल विभाग के द्वारा इन सभी 102 भवनों का पेयजल कनेक्शन काटने एवं सीवर कनेक्शन को बंद करने की कार्यवाही आज से प्रारम्भ करने जा रहा है। कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही जोनल अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता के नेतृत्व में कल से कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की जायेगी।