Home वाराणसी एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र से काशी आई महिला की मानमंदिर घाट पर बचाई जान

एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र से काशी आई महिला की मानमंदिर घाट पर बचाई जान

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाराष्ट्र से काशी आई एक महिला श्रद्धालु आशा पटेल (उम्र 25 वर्ष) का मानमंदिर घाट पर स्नान करते समय अचानक पांव फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. महिला के डूबने पर उनके परिजनों ने शोर मचाया. यह सुनकर घाट पर तैनात 11 एनडीआरएफ के बचावकर्मी, मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ, ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगाकर डूब रही महिला को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला.

Ad Image
Ad Image

एनडीआरएफ बचावकर्मी की इस त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास ने महिला का अमूल्य जीवन बचा लिया. डीआईजी एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में बचावकर्मी दिन-रात काशी के गंगा घाटों की निगरानी और सुरक्षा में तैनात रहते है बचावकर्मी के त्वरित निर्णय और बहादुरी को घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने देखा और उनके जज़्बे और हिम्मत की प्रशंसा की.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment