वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर किए गए कथित टिप्पणी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कचहरी स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से जोरदार प्रदर्शन किया.
कचहरी चौराहे पर इक्कठा हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. हाथ में गृहमंत्री अमित शाह का फोटो लेकर जमकर विरोध किया. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के साथ कैंट पुलिस पहुंच गई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही गृहमंत्री का फोटो छीनकर उन्हें जिला मुख्यालय जाने से रोका.
विरोध करने में शामिल समाजवादी पार्टी के यूथ लीडर नागेंद्र यादव ने कहा कि अमित शाह जैसा नेता जो दलित, शोषित, पिछड़े और महिलाओं को उनका हक दिलाने वाले महानायक बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में टिप्पणी करते है यह अक्षम्य अपराध है. हम लोग जनांदोलन कर रहे है. हम मांग करते है कि वह अपने पद से इस्तीफा दें. हम अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक कोई परिणाम सामने नहीं आ सकता