वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को वाराणसी के पिंडरा तहसील स्थित नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में 401 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मजबूत पहल बताया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी समस्याओं को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। योगी आदित्यनाथ ने इसे एक “पवित्र यज्ञ” की तरह बताते हुए इसे समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।
सीएम ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत अब तक 4 लाख से अधिक विवाह कराए जा चुके हैं। उन्होंने इसे बेटियों के सम्मान और उनके सुरक्षित भविष्य की ओर एक ठोस कदम बताया। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों ने महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ जोड़ों को उपहार प्रदान किए और उनके आनंद में सहभागी बने। इस अवसर पर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह सामूहिक विवाह समारोह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत का स्रोत बना, जिसमें प्रत्येक विवाह पर 51,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।