वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे के विरोध में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कचहरी स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया।
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। यह न केवल बाबा साहब की विरासत का अपमान है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जो उन्हें संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में पूजते हैं।
राहुल गांधी पर लगे आरोपों को बताया झूठा
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर संसद में धक्का-मुक्की का मामला दर्ज कराया है। यह घटना सरकार की तानाशाही और कायरता को दर्शाती है। यदि ऐसा हुआ है तो संसद भवन के कैमरों की फुटेज सार्वजनिक की जाए। अन्यथा, कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
भाजपा सरकार को बताया संविधान विरोधी
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को संविधान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता और न्याय के प्रतीक हैं। उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है, बल्कि सामाजिक सद्भाव के लिए भी खतरा है।
ज्ञापन में रखी यह मांगें
कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा सरकार बाबा साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। साथ ही, राहुल गांधी पर लगाए गए झूठे आरोपों को तत्काल वापस लिया जाए।
कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि भाजपा की दमनकारी नीतियों से डरकर कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। चाहे पुलिस कार्रवाई हो या जेल भेजने की धमकी, पार्टी जनता के मुद्दों पर सड़क से संसद तक संघर्ष करती रहेगी।
इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू, ऋषभ पांडेय, डॉ. राजेश गुप्ता, संतोष मौर्य, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, और अशोक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।