वाराणसी। युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा 4 और 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई कॉलेज, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विकास भवन में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में कुल 300 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।
300 कंपनियों की भागीदारी, युवाओं के लिए सुनहरा मौका
रोजगार मेले में देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें वाराणसी की स्थानीय कंपनियां भी भाग लेंगी। प्रमुख भाग लेने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आईटी सॉल्यूशन प्रा. लि., फ्लिपकार्ट, अमेज़न, क्वीसकार्प,एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इंडिया इंटरनेशनल, जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एंड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इंटरनेशनल, जेके सीमेंट, एमआरएफ टायर और हैप्पी लाइफ जैसी कंपनियां शामिल हैं।
1.80 लाख से 6 लाख तक का वार्षिक पैकेज
रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियां ₹1.80 लाख से ₹6 लाख वार्षिक वेतन पैकेज पर नियुक्तियां करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेले में युवाओं और कंपनियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
ऑनलाइन पंजीकरण से आसान होगी प्रक्रिया
युवाओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल विकसित किया है। इस पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थी आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण और आयोजन स्थल पर सुविधाओं को लेकर यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
1 comment
Nokri chahiye sir