वाराणसी में भाजपा SC मोर्चा की बैठक में शामिल हुए CM योगी, बोले बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रहे PM मोदी, काशी विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन

वाराणसी में भाजपा SC मोर्चा की बैठक में शामिल हुए CM योगी, बोले बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रहे PM मोदी, काशी विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन

वाराणसी,भदैनी मिरर। भाजपा अनुसूचित जाति (SC) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र में रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितयों के बावजूद बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने उच्च शिक्षा प्राप्त की। उस कालखंड में अनुसूचित जाति के दो महापुरुष पैदा हुए थे। एक बाबा साहब थे और एक बंगाल के जोगेंद्र नाथ मंडल थे। बाबा साहब का जीवन दर्शन बहुत ही स्पष्ट था और राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि था। वहीं जोगेंद्र नाथ मंडल पाकिस्तान गए और फिर वापस लौट कर आए। बाबा साहब कालजयी महापुरुष हो गए और उनका जीवन दर्शन सदियों तक भारतीयों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। वहीं जोगेंद्र नाथ मंडल इतिहास के पन्नों में खो गए। इसलिए हमें यह तय करना होगा कि हम क्या कर रहे हैं और उसका भविष्य क्या होगा। याद रखना होगा कि सभी जातियों और धर्मों में सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।

 बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं। शौचालय, आवास, राशन कार्ड, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा अनुसूचित जाति के लोगों को हुआ है। अगर पिछली सरकारें काम की होती तो 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह सब नहीं शुरू करना पड़ता।

मुख्यमंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरण करें। लोगों को बताएं कि उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई किस योजना का लाभ कैसे मिल सकता है। इसके साथ ही आप सभी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में बड़े सम्मेलन करें। समतामूलक समाज की अवधारणा का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरा हो रहा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे जो भी महापुरुष रहे हैं उनकी स्मृति में हमें उन्हें उनका उचित स्थान दे रहे हैं। वाराणसी में संत रविदास के प्राकट्य स्थल के सुंदरीकरण की योजना पर काम चल रहा है। बहराइच में महराजा सुहलदेव का भव्य स्मारक बन रहा है। श्रृंगवेरपुर में निषादराज की भव्य प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि चित्रकूट में महर्षि वाल्मीकि आश्रम के कायाकल्य की योजना पर काम चल रहा है। इसके अलावा बाबा साहब के जीवन से जुड़े 5 प्रमुख स्थानों को प्रधानमंत्री ने पंचतीर्थ के तौर पर स्थापित करने का निर्णय लिया है। काशी की बात की जाए तो यहां के डोम राजा का कभी किसी ने स्मरण नहीं किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया।


धाम का भव्य प्रवेश द्वार होगा आकर्षण का केंद्र


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के बाद देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। पूजन के पश्चात उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 75 परसेंट कार्य पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर के प्रवेश द्वारों का काम पूर्ण होने को है। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर से नंदीहाल होते हुए पश्चिमी प्रवेश द्वार की तरफ गए और वहां से बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार को देखा। प्रवेश द्वार की ऊंचाई और उसकी भव्यता को देख मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉरिडोर के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को ध्यान देते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विनोद कुमार सिंह, विशेष कार्य अधिकारी  उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।