नगर निगम ने अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को कराया बन्द, रोज लगता था जाम...

नगर निगम ने अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को कराया बन्द, रोज लगता था जाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अस्सी घाट पर रोजाना लगने वाले जाम के बाद 17 मार्च को नगर आयुक्त गौरांग राठी से हुई शिकायत के बाद गुरुवार को नगर-निगम ने अवैध पार्किंग पाते हुए स्टैंड को बंद करा दिया, साथ ही हिदायत दी कि यदि भविष्य में दोबारा अवैध स्टैंड लगाया गया तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


 मिली जानकारी के मुताबिक नगर आयुक्त के निर्देश पर जोनल अधिकारी (भेलूपुर) जगदीश यादव अस्सी घाट स्थित चलाये जा रहे वाहन स्टैण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग के सम्बन्ध में कागजात मांगने पर स्टैण्ड संचालक  कागजात नहीं दिखा सका। अवैध पार्किंग पाये जाने पर जोनल अधिकारी ने पार्किंग का बोर्ड आदि हटाते हुए गेट बन्द करा दिया। 


अस्सी पर हर दिन लगने वाले जाम से जनता त्रस्त है। सड़क के दोनों तरफ स्टैंड संचालकों द्वारा सड़क कब्जा कर गाड़ी खड़ा करा कर पैसे वसूलने की शिकायत लगातार विभाग को मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्यवाई हुई है।