#GenBipinRawat को चारों तरफ दी जा रही श्रद्धांजलि, कलाकारों और चिकित्सकों ने किया नमन...

Tributes being paid all around to GenBipinRawat, Artists and doctors saluted. दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में शहीद हुए सैन्यकर्मियों को लेकर काशी मर्माहत है।

#GenBipinRawat को चारों तरफ दी जा रही श्रद्धांजलि, कलाकारों और चिकित्सकों ने किया नमन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। हेलीकॉप्टर क्रैश होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) सहित कुल 13 सैन्यकर्मियों की मौत से काशी का हर वर्ग मर्माहत है। हर कोई जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए जवानों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। मंदिर से लेकर घाट तक चारों तरह लोग अपनी श्रद्धांजलि दे रहे है। शुक्रवार की शाम सुबह-ए-बनारस के मंच पर ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के निदेशक, चिकित्सकों संग कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान ब्रेथ ईजी के संस्थापक एस.के. पाठक ने कहा कि देश के हर नागरिक को सैनिकों के प्रति खास प्रेम और लगाव रखना चाहिए। वही इस देश के असली नायक है, जिनकी वजह से हम और आप घरों में सुरक्षित है। आज कल के युवाओं भीतर चेतना आई है, उनकी रुचि देशभक्ति में बढ़ी है, अभी और जरूरत है युवा मोबाइल से बाहर निकलकर अपनी भावनाओं को प्रकट करें। विपिन रावत जनता के जनरल थे, उनकी कमी आजीवन कभी पूरी नहीं होगी। इस दौरान डा. स्वप्निल पाठक, डा. साक्षी पाठक,  संगीतकार देबब्रत मिश्र, बांसुरी वादक सूर्यनील, वायलिन वादक पं सुखदेव मिश्र एवं ख्यात कथक कलाकार डॉ. ममता टंडन तथा गायक डॉ प्रीतेश आचार्य मौजूद रहे।

कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

मानव रक्त फाउंडेशन और सांझा संस्कृति मंच बनारस ने भी अंबेडकर पार्क कचहरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद सैन्यकर्मियों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। वही उपस्थित गायक अफजल माही ने देश भक्ति के माध्यम से संदेश दिया की नायक कभी मरते नहीं बल्कि अमर होते हैं। वही। लोक समिति संस्था के संस्थापक मास्टर नंद लाल जी ने कहा कि यह बहुत ही अफसोस है हमारे देश के सेना के अधिकारी जो लगातार हम सब की रक्षा के लिए सेवा करते हैं। आज हम लोग कैंडल मार्च जलाकर शोक सभा कर रहे हैं और सरकार से अपील करते हैं इस घटना की जांच भी कराई जाए। वहीं मानव रक्त फाउंडेशन संस्था के सचिव अब्दुल्लाह खालिद ने कहा कि जब से खबर सुना गया है सभी भारतवासियों का दिल बहुत ही दुखी है। वहीं समाज सेवी रोमा फिलिप, किन्नर नेता सलमान चौधरी, उमा बरनवाल, अफजल तमाम, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह अधिवक्ता अबू हासिम, गूंजा मौजूद रहे।