नहीं रुकते है रेड सिग्नल पर तो हो जाये होशियार! ट्रैफिक पुलिस शुरु कर रही यह व्यवस्था पड़ेगा महंगा...

यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए वाराणसी यातायात पुलिस अपनी कमर कस चुकी है। Varanasi traffic police is ready to enforce traffic rules.

नहीं रुकते है रेड सिग्नल पर तो हो जाये होशियार! ट्रैफिक पुलिस शुरु कर रही यह व्यवस्था पड़ेगा महंगा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यदि आप शहर के रेड सिग्नल अथवा जेब्रा क्रासिंग के नियमों को नहीं मानते है और गाड़ी को फर्राटे हुए चल देते है तो फिर ट्रैफिक पुलिस को दोष न दीजिएगा। ट्रैफिक पुलिस ने नई रणनीति के तहत नियम का पालन करवाने के लिए कमर कस चुकी है। ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर चालान की प्रक्रिया को गति देने जा रही है।

सि‍टी कमांड सेंटर की मदद से वाराणसी में ट्रैफि‍क पुलि‍स अब ऑटोमेटि‍क ई चालन की प्रक्रि‍या शुरू करने जा रही है। इसके बाद चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से रेड लाइट जंप करने वालों और जेब्रा क्रॉसिंग के आगे बढ़कर गाड़ी लगाने वालों को जुर्माना भरना पड़ेगा।

वाराणसी के एडि‍शनल डीसीपी ट्रैफि‍क पुलि‍स की ओर से शनि‍वार शाम ट्वि‍टर पर इस बात की आधि‍कारि‍क जानकारी दी गयी है। अधि‍कारी के अनुसार वाराणसी ट्रैफि‍क सुधार को ध्‍यान में रखते हुए ऑटोमेटि‍क ई चालान प्रक्रि‍या को जल्‍द शुरू कि‍या जाएगा। ये प्रक्रि‍या अभी प्रथम फेज में है। इसमें रेड लाइट वायलेशन और जेब्रा क्रॉसिंग का उल्‍लंघन करने पर चालान भरना पड़ेगा।