खनन वसूली का ऑडियो वायरल होने पर नपे चौकी इंचार्ज सहित 2 सिपाही, जाने पूरा मामला...
2 constables including outpost incharge suspended after audio of mining recovery went viral. जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने चौकी प्रभारी सहित 2 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब के मातलदेई चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल और सिपाही के बीच अवैध खनन करने वाली जेसीबी और ट्रैक्टर से वसूली की बातों का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने प्रारंभिक जांच में भूमिका संदिग्ध मिलने पर निलंबित कर दिया है।
बता दें, 2 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर हेड कांस्टेबल दयानंद यादव और कांस्टेबल शशिपाल का ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें दोनों के बीच प्रति जेसीबी 2 हजार रुपये वसूलने और रात में गश्त नहीं बल्कि खनन ढोने वाली गाड़ियों का पता करने के बारे में बात की जा रही थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण अमित वर्मा ने जांच के आदेश दे दिए थे। जांच में चौकी इंचार्ज मातलदेई उमेश राय, मुख्य आरक्षी दयानंद यादव और आरक्षी शशिपाल को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अर्कमण्यता, स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया।