BHU के 28वें कुलपति बने सुधीर के. जैन, 53 दिन बाद विश्वविद्यालय का संभाला चार्ज...

Sudhir K Jain became the 28th Vice Chancellor of BHU. After 53 days, the charge of the university took over. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रुप में अपना कार्यभार प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने संभाल लिया है।

BHU के 28वें कुलपति बने सुधीर के. जैन, 53 दिन बाद विश्वविद्यालय का संभाला चार्ज...
28 वें कुलपति के रुप में पदभार ग्रहण करने के बाद दफ्तर में बैठे सुधीर के. जैन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर के. जैन ने अपने नियुक्ति के 53 दिन बाद विश्वविद्यालय के 28वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, रजिस्ट्रार डॉ. नीरज त्रिपाठी के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रो. जैन गुरुवार शाम BHU पहुंचे और सबसे पहले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को प्रणाम किया। मालवीय जी का अभिवादन करने के बाद उन्होंने BHU के अधिकारियों से बातचीत कर विश्वविद्यालय के कामकाज की जानकारी भी ली थी। 

गुरुवार को गांधीनगर से आते ही कुलपति प्रोफेसर सुधीर के. जैन सबसे पहले भेलूपुर स्थित पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां जैन संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद वह देर शाम काशी के घाटों पर भ्रमण को निकले। सूत्रों के अनुसार प्रो. जैन ने BHU में आने से पहले ही सोशल नेटवर्किंग साइट को काफी बेहतर करने की पहल की है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में पढ़ाई-लिखाई से संबंधित कई बेहतर काम की शुरूआत गांधीनगर से ही कर दी थी। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और एलुमुनाई से BHU की उन्नति के लिए फीडबैक भी मंगाया था।