एपेक्स पैरामेडिकल के छठे बैच को जूनियर्स ने दी विदाई...
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के वर्ष 2021-22 के ओटी, डायलिसिस, सीटी, एमआरआई, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, इमरजेंसी ट्रामा एवं डीएमएलटी के छठे बैच के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एपेक्स की निदेशक डॉ स्वरूप पटेल द्वारा रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता, रेडियोलोजिस्ट डॉ सुनील दुबे, पैथोलोजिस्ट डॉ संदीप नौटियाल, रिहैब विशेषज्ञ डॉ दिबयेन्द्र, नेफ्रोलोजिस्ट संदीप देशमुख, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ अवनीश सिंह, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो. आर ज्होंसी रानी, फिजियो प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया.
जूनियर छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस प्रस्तुत करते हुए अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। समारोह में समस्त फैकल्टी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से छात्रों के मनोबल को एक नया आयाम दिया. कार्यक्रम का संचालन सम्मलित रूप से निखिल, श्रेयांशी, तरुण, मानसी, अमित, नेहा द्वारा किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा एनेस्थेसिया, ओटी, डायलिसिस, सीटी, एमआरआई, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, इमरजेंसी ट्रौमा एवं डीएमएलटी पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके अनुशासन बद्ध प्रशिक्षण की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य एवं सुदृढ़ करियर हेतु शुभकामनाएं प्रदान की.