महिला एशिया टीम के टी-20 फाइनल मैच के पहले युवा खिलाड़ियों ने दी बधाई, बोले हमें काबिलियत पता है कप आना तय...

भारत-श्री लंका आज पांचवीं बार टी20 मैच में आमने सामने होगी. एक बजे से बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा.

महिला एशिया टीम के टी-20 फाइनल मैच के पहले युवा खिलाड़ियों ने दी बधाई, बोले हमें काबिलियत पता है कप आना तय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महिला एशिया कप टी20 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आज आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला  दोपहर एक बजे से बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके पहले सिगरा स्टेडियम में वाराणसी के युवा खिलाड़ियों द्वारा पहले ही वाराणसी में जीत की बधाई और शुभकामना दिया. युवा खिलाड़ियों ने हाथ में तिरंगा लेकर बेहद उत्साहपूर्ण तरीके से 'जीतेगा- जीतेगा टीम इंडिया ही जीतेगा' के नारे के साथ बधाई दी और खिलाड़ियों ने कहा की भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल जीतेगी और एशिया कप क्रिकेट का कप भारत में आएगा और हम सब सेलिब्रेट भी करेंगे. 

क्रिकेट की खिलाड़ी जान्हवी सेठ ने कहा की हमें महिला क्रिकेट टीम पर भरोसा है, खासकर शेफाली वर्मा पर भरोसा जताते हुए कहा की टीम जीतकर हमें कप देगी और हम इसी ग्राउंड पर सेलिब्रेट भी करेंगे. खिलाड़ियों ने कहा की हमें उनकी काबिलियत पता है पांचवीं बार भारत और श्रीलंका आमने-सामने है, भारत की जीत सुनिश्चित है.