निकाय चुनाव में कमल खिलेगा, BJP नेता के हत्यारों को बख्शा नहीं जायेगा: केशव प्रसाद मौर्या
सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की यहां सरकारी और पार्टी के काम से आया हूं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की यहां सरकारी और पार्टी के काम से आया हूं. काशी धर्म नगरी है तो यहां दर्शन-पूजन के कार्यक्रम हैं।लगातार आज अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे. उन्होंने वादा किया की निकाय चुनाव में कमल खिलेगा, नगर निगम भाजपा का था भाजपा का रहेगा. हमें पूरा विश्वास है, इसकी तैयारी को लेकर आज बैठक भी है.
सीएम के काशी में 100 दौरा पूरा करने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की इस समय पीएम और सीएम दोनो ही परिश्रम की प्रकाष्ठा करने वाले एक तरह से आदर्श का मॉडल देने वाले है. देश का जितना भ्रमण पीएम ने किया है, प्रदेश के हर जिले में जितना भ्रमण सीएम ने किया है, यह एक तरह का परिवर्तन है। जनता का सेवक जनता के बीच में रहता है. पहले जो सीएम रहे हैं वो अपने बंगलों को छोड़कर निकलते ही नहीं थे.
जयप्रकाश नगर में पशुपति नाथ सिंह की हत्या के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा की यह बहुत ही दुखद घटना है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यूपी में सीएम अपराध मुक्त यूपी और अपराध मुक्त काशी के लिए लगातार प्रयासरत हैं. ऐसी घटनाओं में शामिल दोषियों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें, केशव प्रसाद मौर्या ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम विभाग की बैठक में हिस्सा लेंगे. कुछ समय विश्राम के बाद वह नगर निकाय के चुनाव को लेकर भाजपा के महानगर और जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक लेंगे. इसके बाद वह पार्टी नेता स्वर्गीय काशीनाथ अकेला के आवास बलुआबीर, अशोक प्रजापति के आवास पर कंदवा व स्वर्गीय पशुपतिनाथ सिंह के आवास पर शिवपुरवा शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे. इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद रात 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो जाएंगे.