यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री पहुंचे वाराणसी, सर्किट हाउस में मीडिया से की बात...
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा 18 अगस्त को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले Y-20 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा 18 अगस्त को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले Y-20 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया की दुनिया के सबसे समृद्ध देशों के प्रतिनिधि जो G-20 देश है वहां के युवा वाराणसी की धरती पर आए है, उन्हे मैं प्रदेश सरकार की ओर से, मैं व्यक्तिगत रुप से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र में उनकी ओर से भी आए मेहमानों का स्वागत करता हूं. कल मुझे भी Y-20 की बैठक में शामिल होने आया हूं, आशा करता हूं उनका वाराणसी आना, यहां रुकना और यहां की संस्कृति से रूबरू होना एक सुखद एहसास होगा.