BHU के स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगी बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा तथा बाल कल्याण पर संगोष्ठी, स्मृति ईरानी लेंगी हिस्सा...

देशभर के एनजीओ के साथ 18 अगस्त को स्वतंत्रता भवन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.

BHU के स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगी बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा तथा बाल कल्याण पर संगोष्ठी, स्मृति ईरानी लेंगी हिस्सा...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  देशभर में बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा तथा बाल कल्याण पर 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें से उत्तर भारतीय राज्यों की संगोष्ठी दिल्ली, भोपाल, मुंबई, रांची तथा गुवाहाटी में संपन्न हो चुकी है. इसी कड़ी में देशभर के एनजीओ के साथ 18 अगस्त को स्वतंत्रता भवन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक कर दी.

संगोष्ठी में मुख्यतः बच्चों के हितों को सर्वोपरि रखने वाले समाज के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बीते वर्षों में बनाई गई नीतियों कार्यक्रमों और नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन इरानी करेंगी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव इंदीवर पांडेय तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के तौर पर देशभर के करीब 1200 एनजीओ के प्रतिभागी तथा बाल अधिकार संरक्षण तंत्र से जुड़े अन्य लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.