थोड़ी देर में #ModiInVaranasi, जरदोज़ी के हस्तशिल्पियों से बनाये गए अगंवस्त्र से होगा स्वागत...

#ModiInVaranasi in a short while. Aganvastra made by handicraftsmen of Zardozi will welcome. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे है। वह करोड़ो रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे।

थोड़ी देर में #ModiInVaranasi, जरदोज़ी के हस्तशिल्पियों से बनाये गए अगंवस्त्र से होगा स्वागत...
PM के स्वागत के लिए तैयार किया गया अंगवस्त्रम।

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे है। वह इस बार 2100 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे। हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकल से ग्लोवल को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी के हस्तशिल्पियों के द्वारा तैयार अंगवस्त्र से प्रधानमंत्री का काशी आगमन पर स्वागत करेंगे।पद्मश्री डॉ रजनीकांत की देख रखे में जरदोज़ी के मास्टर शिल्पी शादाब आलम द्वारा बनाया गया जय किसान और गेंहू की बाली बना अंगवस्त्र जिला प्रशासन को डॉ रजनीकांत द्वारा सौंप दिया गया है। 

बता दें कि यह यह क्राफ्ट काशी के जीआई टैग मे शामिल हो कर आत्मनिर्भर भारत अभियान के लोकल से ग्लोवल मे शुमार है। इस सम्बन्ध में पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने बताया कि काशी की परम्परा रही है कि जब भी प्रधानमंत्री काशी आगमन पर आये हैं तो उन्हें काशी के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित अंगवस्त्र और मोमेंटो प्रदान किया गया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के काशी और किसानों से लगाव को ध्यान मे रखते हुए उनके स्वागत के लिए काशी के जरदोजी शिल्पि शादाब आलम ने अंगवस्त्र तैयार किया है। इसमें 'जय किसान' के साथ गेंहू कि बाली को उभार कर जरदोजी विधि से रेशम के धागो का प्रयोग करते हुए तैयार किया गया है, जिसे लगभग एक सप्ताह मे पूर्ण रूप से बनारसी वस्त्र के पर बनाया गया है।