#Varanasi : शनिवार-रविवार लागू रहेगा लॉकडाउन, केवल इन दुकानों को खोलने की छूट...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में कोविड़ के एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम होने पर डीएम कौशलराज शर्मा ने शासनादेश पर बनारस को अनलॉक कर दिया है। डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि वाराणसी में सप्ताहांत लॉकडाउन शुक्रवार सांय 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू होगा।
इस लॉकडाउन में केवल दूध, सब्जी, दवाई, मेडिकल संबंधी दुकान, हॉस्पिटल, क्लिनिक, टेस्टिंग लैब का खोलना ही अनुमन्य होगा। सरकारी परियोजनाओं पर कार्य करना अनुमन्य होगा।
इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी और उपरोक्त दुकानो के ग्राहकों, सरकारी ड्यूटी के कर्मचारियों, अखबार वितरण और टीकाकरण कराने वाले लोगों के अलावा सबका आवगमन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा।