जाम की समस्या को लेकर CP ने की बैठक, चिन्हित किए गए जाम लगने वाले स्पॉट, 7 बिंदुओं में जाने बैठक की खास बात...

CP held a meeting regarding the problem of jam the jam spots were identifiedजाम की समस्या को लेकर CP ने की बैठक, चिन्हित किए गए जाम लगने वाले स्पॉट, 7 बिंदुओं में जाने बैठक की खास बात...

जाम की समस्या को लेकर CP ने की बैठक, चिन्हित किए गए जाम लगने वाले स्पॉट, 7 बिंदुओं में जाने बैठक की खास बात...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने यातायात पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों संग बैठक की। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन व यातायात राम सेवक गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात संतोष कुमार मीना के साथ सभी यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक मौजूद रहे।

जाम लगने वाले स्थान

सीपी ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि कमिश्नरेट में जाम लगने वाले सम्भावित स्थलों में भोजूबीर तिराहा कैंट, आंध्रा पुल व चौकाघाट कैंट, पिपलानी कटरा से लेकर कबीर चौरा हॉस्पिटल व मैदागिन तक कोतवाली,

लहुराबीर से लेकर पिपलानी कटरा चेतगंज, मैदागिन से लेकर हरतिरथ कोतवाली, हरतीरथ से लेकर आदमपुर थाना, चेतगंज से लेकर बेनिया तिराहे पर तक थाना चेतगंज
बेनिया से लेकर रामापुरा तक थाना दशाश्वमेध, रामापुरा से लेकर गुरुबाग तक लक्सा थाना, गोदौलिया से लेकर जंगमबाड़ी मठ थाना दशाश्वमेध, रविदास गेट तिराहा थाना
लंका के पास, कमच्छा थाना भेलूपुर, महमूरगंज रेडियो स्टेशन के पास थाना भेलूपुर, सुंदरपुर चौराहा चितईपुर, चांदपुर चौराहा, मंडुआडीह, सामने घाट से लेकर ट्रॉमा सेंटर व मालवीय चौराहा थाना लंका, रेवड़ी तालाब चौकी के पास तिराहा थाना भेलूपुर
जैसे हर रोज जाम लगने वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया।


बैठक में निर्देश के मुख्य बिंदु-

पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी यातायात को निर्देशित किया कि जाम वाले स्थलों पर विशेष रूप से ड्यूटी लगाई जाए। अन्य स्थलों को चिन्हित करें जहां पर जाम की स्थिति बनती है।

शादी-बारात के सीजन में रात्रि दो बजे तक तीसरी शिफ्ट की ड्यूटी लगाये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया।

व्यस्त दिनों और व्यस्त समय में जिन स्थलों पर जाम लगता है वहां यातायात निरीक्षक और उप-निरीक्षक को स्वंय उपस्थित रहकर यातायात के सुगम संचालन हेतु निर्देशित किया।

 बिना परमिट अथवा बिना लाइसेंस के चल रहे वाहन खासकर ऑटो रिक्शा आदि के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।

अवैध रूप से पार्किंग हुए वाहनों विशेष रूप से बड़े वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया।

डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर जेबरा लाइन दृष्यमान नहीं है वहां सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर उसे सही करा लिया जाए तथा जेबरा लाईन के लिए यातायात पुलिस द्वारा आमजनता को जागरूक कराया जाए।

डीसीपी यातायात को निर्देशित किया  कि कमिश्नरेट क्षेत्र में जहां ट्राफिक
लाइट लगी है उसके समय हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी कर टाइमिंग को स्थानीय परिस्थिति के अनुसार रिसेट करा लें।