पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिली उच्चस्तरीय जांच टीम, जांच शुरु...

पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिली उच्चस्तरीय जांच टीम, जांच शुरु...
पंडित छन्नूलाल मिश्र (पुरानी फोटो)

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री के आदेश पर बनी राज्यस्तरीय जांच कमेटी ने शुक्रवार को पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र से मुलाकात की और उनकी बेटी संगीता मिश्र की मौत प्रकरण में उनका पक्ष जाना। करीब 1 घंटे तक हुई बातचीत में कमेटी ने उनकी छोटी बेटी नम्रता मिश्रा से भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित संगीता मिश्रा की बीते 29 अप्रैल को मैदागिन स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था।

स्थानीय स्तर पर टीम में शामिल डॉ बाई के त्रिपाठी डॉ सुजीत ने मिस्र परिवार को अपना परिचय दिया जबकि शेष अधिकारी बिना परिचय दिये ही पिता-पुत्री की बातों की गौर से सुनते रहे महत्वपूर्ण बातें नोट करते रहे।


सीएम से मिले थे पंडित जी

संगीता मिश्रा प्रकरण की जांच के लिए गठित कमेटी के निष्कर्षों से असंतुष्ट पंडित छन्नूलाल मिश्रा और उनकी पुत्री नम्रता मिश्र ने पिछले दिनों बनारस आए सीएम योगी आदित्यनाथ से सर्किट हाउस में मुलाकात की थी। पंडित छन्नूलाल ने पूरा प्रकरण बताया था। सीएम ने उसी वक्त उच्चस्तरीय जांच की बात कही थी।