परिजनों के डांट से क्षुब्ध युवती गंगा में कूदी, भरत मांझी ने बचाया...

Angered by the scolding of the family the girl jumped into the Ganges Bharat Manjhi saved the परिजनों के डांट से क्षुब्ध युवती गंगा में कूदी, भरत मांझी ने बचाया...

परिजनों के डांट से क्षुब्ध युवती गंगा में कूदी, भरत मांझी ने बचाया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। परिजनों के डांट से क्षुब्ध पड़ाव स्थित व्यासपुर साहूपुरी निवासी 20 वर्षीया युवती बुधवार को अस्सी घाट पहुंची। वहां से वह गंगा पार जाने को नाव पर सवार हुई। बीच गंगा में नाव के पहुंचते ही युवती गंगा में छलांग लगा दी। नाव से युवती के कूदते ही भरत मांझी ने गंगा में छलांग लगाई और युवती को बचा लिया। जिसके बाद नाव पर सवार सभी ने भरत की खूब प्रशंसा की।


भरत माझी ने युवती को बचाकर नाव पर बैठाया और अस्सी घाट पर ले आये। इस दौरान उन्हें अस्सी चौकी प्रभारी मिथलेश कुमार को जानकारी दी। पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की मगर युवती घर न जाने की जिद्द पर अड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाया और परिजनों को सूचना दी। अस्सी चौकी पर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने युवती को सुपुर्द किया। पुलिस को पूछताछ में युवती ने कोई ठोस कारण नहीं बताया मगर यह साफ हुआ कि वह परिजनों के डांट से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठा रही थी।