गांजा और अवैध असलहे संग प्रयागराज का वांछित बदमाश राजकुमार उर्फ DM गिरफ्तार, दर्ज है पहले से 14 मुकदमें...

Prayagraj s wanted crook Rajkumar alias DM arrested with ganja and illegal weaponsगांजा और अवैध असलहे संग प्रयागराज का वांछित बदमाश राजकुमार उर्फ DM गिरफ्तार, दर्ज है पहले से 14 मुकदमें...

गांजा और अवैध असलहे संग प्रयागराज का वांछित बदमाश राजकुमार उर्फ DM गिरफ्तार, दर्ज है पहले से 14 मुकदमें...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर थाने के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने के वांछित बदमाश राजकुमार मिश्रा उर्फ डीएम को मंगलवार की रात लंका मैदान चौराहे से 5 किलो  गांजा, अवैध असलहे, 1 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को राजकुमार मिश्रा उर्फ डीएम को न्यायालय में पेश करने के साथ ही जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार राजकुमार मिश्रा उर्फ डीएम पकडौल थाना दिदारगंज जिला आजमगढ़ का रहने वाला है। उसके ऊपर आजमगढ़, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, प्रयागराज में कुल 14 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। अब वह अपना जाल वाराणसी में भी फैला रहा था कि गिरफ्तार कर लिया गया। रामनगर थाने में उसके खिलाफ एनडीपीस एक्ट व आर्स एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अश्वनी कुमार पाण्डेय, दरोगा श्रीप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी, दरोगा दयाशंकर यादव चौकी प्रभारी कस्बा, हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार रजक, कांस्टेबल प्रेमचन्द्र मौर्य, कांस्टेबल अजय कुमार यादव शामिल रहे।