गोरखपुर के बैंककर्मी की बनारस में मौत: स्नान के दौरान समा गया गंगा में, परिजनों को दी गई जानकारी...

गोरखपुर के बैंककर्मी की बनारस में मौत: स्नान के दौरान समा गया गंगा में, परिजनों को दी गई जानकारी...


वाराणसी/भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना अंतर्गत अहिल्याबाई घाट पर गंगा में नहाते समय बैंक कर्मी की डूबने से मौत हो गई। बैंक कर्मी के दोस्तों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को गंगा से बाहर निकलवाया। 

बताया जा रहा कि गोरखपुर के शाहगंज थाना अंतर्गत सिंहासनपुर निवासी दीपक कुमार पांडेय (26) और उसके 6 दोस्त शुक्रवार की रात चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुए थे। दीपक गोरखपुर स्थित इंडसइंड बैंक की मेन ब्रांच में कलेक्शन का काम करता था। दीपक के दोस्त संजय पांडेय ने बताया कि शनिवार की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी वहीं फ्रेश हुए। इसके बाद सभी को गंगा स्नान कर काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन के लिए गोदौलिया पहुंचे। इसके बाद दशाश्वमेध घाट होते हुए अहिल्याबाई घाट गंगा स्नान के लिए पहुंचे।


उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान ही दीपक गहरे पानी में चला गया। शोर मचाने पर घाट के इर्दगिर्द मौजूद नाविक और जल पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय गोताखारों की मदद से दीपक का शव बरामद कर लिया गया। 


वहीं एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल युवक का शव बीएचयू मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।