भूत-प्रेत को लेकर खूनी संघर्ष: डंडे के वारकर उतारा वृद्ध को मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

भूत-प्रेत को लेकर खूनी संघर्ष: डंडे के वारकर उतारा वृद्ध को मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 
घटना के बाद परिजनों से जानकारी इकट्ठा करती शिवपुर पुलिस व इनसेट में मृतक की फ़ाइल फ़ोटो।

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर के भवानीपुर गांव की दलित बस्ती में दो भाइयों और उनके परिवार के लोगों के बीच एक-दूसरे पर भूत-प्रेत कराने को लेकर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में पेशे से पेंटर बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद (60) की मौत हो गई और उनके परिवार की 3 महिलाएं घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाने के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

भवानीपुर दलित बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद की बहू काजल ने बताया कि एक-दूसरे पर भूत-प्रेत कराने का आरोप लगाकर उसके ससुर और चाचा ससुर राजा के बीच एक अरसे से विवाद चल रहा है। काजल ने बताया कि इसे लेकर शनिवार की रात भी राजा, उनके लड़कों और बहू ने उनके ससुर और परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की थी। रविवार को एक बार फिर राजा, उसके बेटे किशन, महेंद्र व संजय और बहू माला घर में घुस कर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिए। हमले में वह, उसकी जेठानी, सास और ससुर राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ससुर राजेंद्र को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात विवाद हुआ था तो पुलिस आई थी, लेकिन पूछताछ कर वापस लौट गई। पुलिस यदि प्रकरण को गंभीरता से लेकर दोनों पक्षों पर रात में ही कार्रवाई की होती तो यह नौबत नहीं आती। जो पुलिसकर्मी यहां आए थे और बगैर कार्रवाई किए ही वापस लौट गए थे, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद था। लाठी-डंडे से मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र की मौत हो गई है। आरोपी फिलहाल घर छोड़ कर भाग गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की 2 टीम लगाई गई है।