ट्रैफिक पुलिस ने सड़को पर बेतरतीब खड़े प्राइवेट बसों को दी हिदायत, एक बस सीज, ADCP बोले- सुगम यातायात के लिए 6 टीमें गठित
वाराणसी,भदैनी मिरर। सड़को पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों से लग रहे जाम को देखते हुए रविवार को एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर बस मालिकों और चालको को हिदायत दी कि सड़क पर खड़े बस की वजह से यदि जाम लगा तो किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन कौशलेन्द्र प्रसाद यादव, यातायात निरीक्षक सर्किल सारनाथ धर्मेन्द्र कुमार राय और प्रभारी सर्किल चेतगंज टीएसआई पिताम्बर सिंह की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पूरी ने बताया की लकड़ीमण्डी से गोलगडडा तक, रोडवेज बस स्टैण्ड से कैण्ट स्टेशन के सामने और चाँदपुर चौराहे पर सड़क के दोनो तरफ खड़ी बसों के मलिकों व चालकों को समझाकर हिदायत दी गयी कि अपने-अपने वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर न खड़ा करें तथा जो वाहन अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर खड़े पाये गये, उनको हटवाते हुए चेतावनी दी गयी कि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति होने पर वाहन के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ नगर के यातायात व्यवस्था के सुधार में सहयोग के लिए उपस्थित वाहनों के मलिकों और चालकों से अपील की गयी। नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात पुलिस से 6 टीमों का गठन किया गया है। सड़क पर गलत तरीके सें खड़े वाहनों जिससे यातायात बाधित होता है तथा अवैध एवं डग्गामार वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। एआरटीओ प्रवर्तन कौशलेन्द्र प्रसाद यादव ने रविवार को 1 बस को एमवीवएक्ट के तहत सीज की कार्यवाही की है।