अधिवक्ता ताज मोहम्मद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के काशी प्रांत के सह-संयोजक नियुक्त, इंद्रेश कुमार ने की घोषणा...

अधिवक्ता ताज मोहम्मद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के काशी प्रांत के सह-संयोजक नियुक्त, इंद्रेश कुमार ने की घोषणा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के काशी प्रांत के सह-संयोजक के पद पर अधिवक्ता ताज मोहम्मद को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसकी घोषणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने लमही स्थित सुभाष भवन में आयोजित कार्यक्रम में की। नई जिम्मेदारी मिलते ही मुस्लिम महिलाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर फैसले का स्वागत किया गया। अधिवक्ता ताज मोहम्मद वर्ष 2018 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में आयोजित काशी प्रांत के संघ-समागम के दौरान सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं के संग आरएसएस में शामिल हुए थे।

बता दें कि ताज मोहम्मद एडवोकेट विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, शांति, सद्भावना की स्थापना व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करते हुए तीन तलाक व हलाला का पुरजोर विरोध करते रहे है। सीएए और एनआरसी के पक्ष में खुलकर समर्थन किया था। इस दौरान मो.इसराइल खां को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच वाराणसी जिले का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।  ताज मोहम्मद की नियुक्ति पर विशाल भारत संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष  राजीव श्रीवास्तव, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रान्त संयोजक सफीक असद मुजद्दीदी, अज़हरुद्दीन, नाज़नीन अंसारी, विशाल श्रीवास्तव, महमूद आलम, अब्दुल हसन, फतेह खान, सैदर अली, चांद मोहम्मद ने बधाई दी।