अजय राय बोले नाकामी छुपाने के लिए मीडिया से बच रहे मंत्री-विधायक...

अजय राय बोले नाकामी छुपाने के लिए मीडिया से बच रहे मंत्री-विधायक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर मचे हाहाकार के बीच पीएम मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग से निकले मंत्री और विधायकों द्वारा मीडिया के सवालों का जबाब नहीं देने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने जमकर हमला बोला है। लहुराबीर स्थित अपने आवास पर पत्रकारवार्ता के दौरान अजय राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से सांसद होने के बाद से यहां चिकित्सकीय सुविधाओं में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया गया है।  काशी में न कोई फार्मा कंपनी है और नहीं तो कोई आक्सीजन की कम्पनी है। सवालों का जबाब मंत्री-विधायक इसलिए नही दे पा रहे है क्योंकि उन्होंने धरातल पर कोई कार्य किया ही नही। 


जमकर हो रही कालाबाजारी


 कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के खतरे से विशेषज्ञों ने पहले ही चेताया था लेकिन अफसोस की प्रदेश की योगी सरकार को विशेषज्ञों की चेतावनी पर कोई तैयारी नहीं रखी। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बंगाल से लगायत तमाम राज्यों के चुनाव प्रचार में मशगूल रहे। और काशी के जीते हुए जनप्रतिनिधि तो मस्त थे उन्हें जनता से कोई मतलब नही है।
आज क्या स्थिति है प्रदेश की? चारों ओर मौत से कोहराम है, अपनों को खोने की चीखें है।हर तरफ कुव्यवस्था फैला है।आक्सीजन से लेकर रेडिमिसिवर इंजेक्शन तक की कालाबाजारी हो रही है। हॉस्पिटल में अव्यवस्था का अंबार है हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। पूरी सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। 

यह रही प्रमुख मांग

1  सरकारी के आकड़ो के हिसाब से मृत्य प्रतिदिन 10-12 लोगो की हो रही है। तब भी प्रधानमंत्री जी के समीक्षा के बाद स्थानीय मंत्री-विधायक द्वारा राजघाट-रामनगर में अस्थायी शवदाह गृह की व्यवस्था बनाने का सुझाव यह क्यों ? जब मृत्यु 10-12 ही हो रही है तो अस्थायी शवदाह गृह की क्या जरूरत है। अगर अस्थायी शवदाह गृह की जरूरत है तो इसका मतलब की सरकार जनप्रतिनिधियों को स्वीकार करना चाहिए की मृतको का आंकड़ा 100 के पार रोज है।

2 - 15 दिन बाद समीक्षा हो रही कंट्रोल रूम की जरूरत 15 दिन पहले से थी अब जब हाहाकार मचा है तब कंट्रोल रूम की याद आयी।जिला-प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है लेकिन वहाँ कोई सुनवाई नही हो रही है।

3 - कल समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार से सवाल पूछने पर मंत्री-विधायक-विधानपरिषद सदस्यों द्वारा जबाब न देना अपनी जिम्मेदारी व जबाबदारी से बचना जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व  जनता के बीच कार्य न करने का उदाहरण बताता है।

4 - अभी भी चिकित्सा सुविधा में कोई बढ़ोतरी नही हुई है पहले की अपेक्षा स्तिथि और गम्भीर बनती जा रही है।

5 - प्रधानमंत्री जी ने समीक्षा किया लेकिन कोई ठोस कदम नही उठाये आर्थिक मदद हर विधानसभा क्षेत्रों में करना चाहिए था।

6 - सिर्फ कागजी कार्य,झूठ के बुनियाद पर सरकार कार्य कर रही है धरातल पर पूरा व्यवस्था फेल है।अस्पतालों की स्तिथी किसी से छुपी नही है

7 - बीते दिनों भौतिक विज्ञान बीएचयू शोध छात्र अभय जयसवाल की सिर्फ लापरवाही के वजह से मृत्यु हो गयी थी।और प्रतिदिन लापरवाही,चिकित्सा सुविधा के आभाव से से लोगो की जान जा रही है।स्व.अभय जयसवाल के माता-पिता भी नही है वह अपने स्कालरशिप के पैसे से अपनी छोटी बहन अमृता जयसवाल को पढ़ाते थे।परंतु अभय जयसवाल अब नही रहे।सरकार को उनके छोटी बहन अमृता जयसवाल के पढ़ाई,भरण-पोषण व तत्काल आर्थिक मदद करनी चाहिए।साथ ही जो लोगो की मृत्यु लापरवाही से हो रही है जो आर्थिक कमजोर है उनकी मदद सरकार को करनी चाहिए मानवता व इंसानियत व जिम्मेदारी का धर्म सरकार को निभाना चाहिए।

8 - स्मार्ट सिटी का उदाहरण पेश किया जाता है परन्तु अभी तक सेनेटाइजेशन की व्यवस्था नही हुई।

9 - इतनी मौतों के बाद भी सरकार चेत नही रही है, स्थिति जस की तस बनी हुयी है, अस्पतालों का हाल बुरा है।सरकार में थोडी भी शर्म बची हो तो खोखले दावे करना छोड़ लोगो की जान बचाने के लिये काम करे।

10 - न बेड, न एंबुलेंस, न ऑक्सीजन, न जरूरी इंजेक्शन। हर तरह हाहाकार है सरकार झूठ की मार्केटिंग में व्यस्त है।

11 -सभी सरकारी अस्पताल दुरुस्त हो व सभी अस्पतालों की बेड क्षमता ,आईसीयू व अन्य चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जाए।

12- बन्द पड़े सरकारी अस्पतालों की तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए।

13- प्राइवेट अस्पतालों में मापदण्ड तय किया जाए जिससे हर आदमी समुचित इलाज करा सके।

14- आक्सीजन,रेमिडसिवर इंजेक्शन को वाराणसी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए व कालाबाजारी पर रोक लगे।साथ ही मूल्यों का नियंत्रण रखने के लिए ठोस व्यवस्था बनाया जाए।

15 - जो भी गरीब लोग कोरोना से मृत हो रहे है उनके लिए आर्थिक मदद की व्यवस्था सरकार तत्काल करे।

पत्रकार वार्ता में :- पूर्व मंत्री श्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,वरिष्ट नेता ओमप्रकाश ओझा,शैलेन्द्र सिंह,मनीष मोरोलिया, आनंद सिंह,चंचल शर्मा,ऋतु पाण्डेय,विश्वनाथ कुँवर,रवि पाठक,लालजी यादव,ऋषभ पाण्डेय,रोहित दुबे आदि लोग उपस्थिति रहे।................. प्रभात श्रीवास्तव स्टेट मीडिया न्यूज़