त्रिस्तरीय चुनाव: छिटपुट झड़प के साथ मतदान, अधिकारियों का लगातार चक्रमण...

त्रिस्तरीय चुनाव: छिटपुट झड़प के साथ मतदान, अधिकारियों का लगातार चक्रमण...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को वाराणसी जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच आठों ब्लाक के 2592 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। चुनाव को लेकर उत्साहित मतदाता सुबह से ही मतदान स्थल पर पहुंच कर कतारबद्ध होने लगे। सुबह—सुबह जिले के कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ दिखी तो कई जगह नाम मात्र के मतदाता दिखे। सुबह आठ बजे के बाद मतदान केन्द्रों पर भीड़ दिखी तो सुस्त गति से चल रहे मतदान में गति भी आई। दोपहर में कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद उत्साहित मतदाता अपने बूथों पर मतदान के लिए कतारबद्ध रहे। मतदान में दिव्यांग और बुर्जुग मतदाताओं ने भी जमकर भागीदारी की। चुनाव में ग्राम प्रधान, जिला, क्षेत्र व पंचायत सदस्य पद के लिए सुबह 09 बजे तक लगभग 09 फीसदी और 11 बजे तक 23.05 फीसद,अपरान्ह एक बजे तक 35 फीसद,तीन बजे तक 46.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
खास बात ये रही कि कोरोना संकट को देखते हुए महिला मतदाता कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के प्रति गंभीर दिखी तो युवा और अधेड़ मतदाता लापरवाह दिखे। कड़ी सुरक्षा के बावजूद जिले के कई हिस्सों में मतदान सूची से नाम कटने पर मतदाताओं ने बूथ स्थल पर ही नाराजगी जताई। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के डाफी बूथ पर मतदाता सूची में कुछ लोगों के नाम न होने पर प्रधान पद के प्रत्याशी संजय पांडेय और उनके प्रतिनिधि हंगामा कर धरने पर बैठ गये सूचना पर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शान्त कराने का प्रयास किया। पूर्वाह दस बजे तक जिले में छिटपुट हंगामा के बीच शान्ति से मतदान की प्रक्रिया चलती रही। मतदान के दौरान पिंडरा विकास खंड के चितईपुर प्राथमिक विद्वयालय में महिला मतदाताओं की लम्बी कतार दिखी। पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज में बने बूथ पर लगी प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ को देख पुलिस ने जमीन पर लाठिया पटक खदेड़ लिया। इसी तरह फूलपुर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बूथ बेलवा पर वोट डालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। बड़ागांव विकास खंड के बसनी बाजार स्थित बूथ सुभद्रा कुमारी इंटर कालेज में बूथ के बाहर अपने प्रत्याशियों का चुनाव चिंह लेकर नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया।  कंठीपुर में मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई, पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। चौबेपुर क्षेत्र के ही शाहपुर प्राथमिक विद्यालय पर मतदान के समय एक युवक शराब के नशे में एक सिपाही से उलझ गया। यह देख वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ कर थाने भेज दिया। काशी विद्यापीठ ब्लाक के खनाव ग्राम के बूथ पर सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को फर्जी मतदान अधिकारी के आईकार्ड के साथ पकड़ लिया। चौकी इंचार्ज ने युवक से पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसी तरह सेवापुरी ब्लाक के इशारवार गांव के एक पोलिंग बूथ पर पूर्व प्रधान द्वारा मतदाताओं को पोलिंग बूथ के अंदर ही लुभाने का प्रयास करते देख पोलिंग एजेंट्स से झड़प हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान और पोलिंग एजेंट्स को मतदान स्थल से दूर कर दिया। प्राथमिक विद्यालय प्रतापपट्टी (हरहुआ) के बूथ 72 व 73 में फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया। इससे मतदान भी कुछ समय के लिए रुका रहा। प्रत्याशियों का आरोप रहा कि पीठासीन अधिकारी निष्क्रिय हैं। पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के एडीजी,बृजभूषण शर्मा,एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी,एडीएम सिटी गुलाब चंद्र ,विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस ईशा दुहन और अन्य अफसर भी चक्रमण करते रहे। गौरतलब हो कि जिले के आठों ब्लाक के 2592 बूथों पर शाम 06 बजे तक मतदान होगा। मतदान में  प्रधान पद के लिए हरे रंग का, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद , बीडीसी के लिए नीला व जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र पर मतदान हो रहा है। चुनाव में मतगणना दो मई को होनी है। जिले में वोटर की संख्या 17 लाख 53 हजार 588 है।

                                                         साभार हिं. स.