वाराणसी के किन्नर समाज ने शुरु किया हिमांगी सखी का विरोध, जिला निर्वाचन अधिकारी से जांच की मांग...

लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल के हॉट सीटों में वाराणसी एक महत्त्वपूर्ण स्थान है. यहां से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल के हॉट सीटों में वाराणसी एक महत्त्वपूर्ण स्थान है. यहां से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में है. पीएम मोदी के सामने हिंदू महासभा की टिकट से किन्नर हिमांगी सखी ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोका. चंद दिनों में ही हिंदू महासभा ने हिमांगी सखी का टिकट वापस ले लिया. जिसके बाद हिमांगी सखी निर्दल चुनाव लडने की योजना बना रही है.

उधर, वाराणसी के किन्नर समाज के लोगों ने ही प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का विरोध शुरु कर दिया है. गुरुवार को सलमान किन्नर के नेतृत्व में दर्जनों किन्नरों ने जमकर जिला मुख्यालय पर विरोध जताया. कहा कि हिमांगी सखी पिछले दिनों वाराणसी पहुंचकर हिंदू-मुस्लिम की. काशी के ताने-बाने को बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन हम कुछ नहीं बोले. इसके बाद उन्होंने खुद को महामंडलेश्वर बताया तो अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस अखाड़े से महामंडलेश्वर है. इस दौरान विरोध जता रही किन्नर समाज के लोगो ने .. "हिमांगी नहीं यह ढोंगी है, काशी में आए-हाय, हिमांगी बॉय बॉय। काशी को बचाना है, हिमांगी को भगाना है" जैसे तख्तियां हाथ में लिए रही.

सलमान किन्नर का कहना है कि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी है. उन्होंने किन्नर समाज की लड़ाई को लड़ी और मां पवित्रा जी उनकी लड़ाई को आगे बढ़ा रही है. किन्नर समाज ने जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर हिमांगी सखी के जांच की मांग की. कहा कि किन्नर समाज की महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने पीएम मोदी जी को समर्थन देने की बात कही है. इस दौरान रागिनी, माही, आरुही, संजू,वैशाली सहित दर्जनों किन्नर समाज के लोग मौजूद रहे.