#VIDEO: बिहार सरकार का किया विरोध जलाया नीतीश कुमार- सुशील मोदी का फोटो, यह है आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिहार विधानसभा में बिहार स्पेशल आर्म्ड फ़ोर्स अधिनियम का विरोध कर रहे विपक्ष के नेताओं संग मारपीट और तार-तार हुए मर्यादा को लेकर बीएचयू के छात्रों ने प्रतिरोध सभा का आयोजन कर बिहार नीतीश कुमार और सुशील मोदी का फोटो जलाया। छात्रों ने केंद्र और भाजपा सरकार को क्रूर होने का आरोप लगाया। यह कार्यक्रम बिहार छात्र युवा संघर्ष समिति के बैनर तले हुआ। 


 जागृति राही ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार स्पेशल आर्म्ड फ़ोर्स अधिनियम लाकर पुलिसिया दमन का एक नया अध्याय जोड़ दी है। इस कानून के आने के बाद बिहार पुलिस किसी भी व्यक्ति को सिर्फ शक के आधार पर बिना केस मुकदमा दर्ज किए जेल भेज सकती है। यह प्रदेश में न्यायिक और संवैधानिक राज को खत्म करके पुलिसिया राज स्थापित करने की मुहिम है जो कहीं से भी एक लोकतंत्र में जायज नही है। 


इनकी रही मौजूदगी


 राजेश, जागृति राही, अनूप श्रमिक, आनंद, दिवाकर, अर्जुन, रोहित, विवेक, विवेक स्वराज, आशुतोष, अनिक, नीरज, मुरारी, दीपक,धर्मेंद्र पाल, आकाश, उमेश, शांतनु, रजत और राज अभिषेक शामिल रहे।