Video : दिगंबर संग खेली मसान में होली, झूम उठे भक्त...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देवों के देव महादेव भक्तों संग रंगभरी एकादशी को होली खेलने के बाद गुरुवार को अपने गणों भूत-पिचास और अड़भंगियों संग मसाने में होली खेली। धधकती चिताओं के बीच भस्म होली का नजारा देख सुदुर से अंतिम संस्कार को आने वाले लोग दंग रह गए। गुरुवार की सुबह से ही बाबा मशाननाथ की विधि विधान पूर्वक पूजा का दौर शुरू हुआ तो श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा घाट गूंज उठा। चिता भस्म की होली में शामिल शिव भक्त जमकर झूम उठे। भक्तों ने बाबा के संग जमकर मसान की होली खेली। 


मसान के होली के आयोजक गुलशन कपूर ने बताया कि कहा जाता है कि काशी मोक्ष की नगरी है और मान्यता है कि यहां भगवान शिव स्वयं तारक मंत्र देते हैं। यहां पर मृत्यु भी उत्सव है और होली पर चिता की भस्म को उनके गण अबीर और गुलाल की भांति एक दूसरे पर फेंककर सुख-समृद्धि-वैभव संग शिव की कृपा पाते हैं।