श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने स्पर्श दर्शन के नाम पर धनउगाही की शिकायत, मुख्य कार्यपालक को सौंपा ज्ञापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाहरी दशानार्थियों से बाबा के स्पर्श दर्शन के नाम पर धनउगाही की अधिवक्ताओं ने शिकायत की है

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने स्पर्श दर्शन के नाम पर धनउगाही की शिकायत, मुख्य कार्यपालक को सौंपा ज्ञापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाहरी दशानार्थियों से बाबा के स्पर्श दर्शन के नाम पर धनउगाही की अधिवक्ताओं ने शिकायत की है. आरोप लगाया है की न देने पर मंदिर कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी की जाती है. पीड़ित और अधिवक्ता अधिवक्ता प्रतीक सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने गुरुवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

अधिवक्ता प्रतीक सिंह ने आरोप लगता की काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह एवं स्पर्श दर्शन के नाम पर अवैध धनउगाही का आरोप पहले से लगता रहता है. जब मंदिर प्रांगण में इसका विरोध किया तो उनके साथ मंदिर कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी की गई. अधिवक्ता प्रतीक सिंह ने बाबा विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि बनारस की पहचान बाबा विश्वनाथ से है, लोग दूर- दराज से दर्शन मात्र के लिए आते है, मंदिर प्रांगण में इस तरह के हो रहे भष्टाचार से शहर तो शहर हमारी सरकार के छवि की भी किरकरी हो रही है.