#Photos: रुद्राक्ष से सजे काशी विश्वनाथ, 7.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे दरबार...

सावन के अंतिम सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा. सुबह 4 बजे से शुरू हुए दर्शन के पश्चात रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं के मंदिर आने का क्रम जारी रहा.

#Photos: रुद्राक्ष से सजे काशी विश्वनाथ, 7.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे दरबार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के अंतिम सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा. सुबह 4 बजे से शुरू हुए दर्शन के पश्चात रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं के मंदिर आने का क्रम जारी रहा. मंदिर प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार रात्रि 10 बजे तक सात लाख लोग दर्शन कर चुके थे.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार पर सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन किया. मंगला आरती के पश्चात जैसे ही बाबा का पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोला गया वैसे ही बाबा का जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे. शाम के समय बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया. श्रृंगार के दिन पूरे परिसर को रुद्राक्ष की माला से सजाया गया था. जो भव्य रूप प्रदर्शित कर रहा था.