पांचवीं निशा में येल्ला वेंकटेश्वर का मृदंगम करेगा जादू, यह है आज की सूची...

श्री संकटमोचन संगीत समारोह की पांचवीं निशा में बुधवार को सात प्रस्तुतियां होंगी.

पांचवीं निशा में येल्ला वेंकटेश्वर का मृदंगम करेगा जादू, यह है आज की सूची...

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन संगीत समारोह की पांचवीं निशा में बुधवार को सात प्रस्तुतियां होंगी. इस बार खास यह है कि युवा कलाकारों ने इस मंच को खूब मौका दिया. बड़े कलाकारों के सामने प्रस्तुति देने से जहां उनका धड़का खुल रहा है वहीं, युवा कलाकारों को सीखने का मौका भी मिल रहा है. चौथी निशा की शुरुआत भी अचंभित करने वाला रहा. राजघराने के कुंवर अनंत नारायण सिंह के सुपुत्र प्रद्युमन सिंह के तबला वादन से हुआ.

पांचवी निशा की शुरुआत पंडित हरीश गंगानी के कथक से होगी. वहीं, दूसरी प्रस्तुति उल्लास कशालकर के गायन का होगा. तीसरी प्रस्तुति पंडित राजेश चौरसिया के बांसुरी से होगा. चौथी प्रस्तुति पंडित जयतीर्थ मेवुंडी के गायन का होगा.

पांचवीं प्रस्तुति डॉक्टर येल्ला रॉव के मृदंगम का होगा. उसके बाद पंडित नयन घोष के सितार का होगा. उनके बाद आखिरी प्रस्तुति ऋषि वरुण मिश्र के गायन का होगा.