श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 8 बजे तक ढाई लाख भक्तों ने टेका मत्था, रुद्राक्ष से सजेंगे रुद्रावतार... 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह आठ बजे तक 2.5 लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. शाम सप्तऋषि आरती के बाद बाबा का रुद्राक्ष से विशेष श्रृंगार होगा.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 8 बजे तक ढाई लाख भक्तों ने टेका मत्था, रुद्राक्ष से सजेंगे रुद्रावतार... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के अन्तिम और आठवें सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. गोदौलिया से लेकर बांसफाटक और मैदागिन से लेकर चौक तक शिवभक्तों की भारी भीड़ है. पूरी काशी आठवें सोमवार को 'बम-बम' हो गई है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.

रविवार रात से कतारबद्ध श्रद्धालु मन में अटूट विश्वास लिए बाबा के दर्शन को जय-जयकार करते रहे. सोमवार भोर में जैसे ही कपाट मंगला आरती के बाद खुला भक्तों के ' हर-हर महादेव' के गगनचुंबी उद्घोष से गूंज उठा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर श्रद्धालुओं से भरा पड़ा है.

रुद्राक्ष से सजेंगे रुद्रावतार

मंदिर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे तक ढ़ाई लाख श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया है. वहीं, आठवें सोमवार को रुद्रावतार बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा. इसके बाद 31 अगस्त को पूर्णिमा पर वार्षिक झूला श्रृंगार किया जायेगा, काशीवासी अपने आराध्य को झूले पर झुलाएंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में क्राउड मैनेजमेंट के लिए सिविल फोर्स के अलावा पीएसी, सीआरपीएफ और एनसीसी कैडेट भी लगे हुए है. पुलिस के अधिकारी लाउड हेलर से उन्हें उचित जानकारी दे रहे है. इसके आलावा मंदिर की ओर से मेडिकल टीम भी अलर्ट पर रखी गई है, पीने के पानी का उचित प्रबंध और खोया-पाया डेस्क भी बनाया गया है.