कजरी महोत्सव में जमकर लगी गीतों की झड़ी, "हमको सावन में झूलनी करा द पिया"...
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में नगर निगम एवं काशी की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में नगर निगम एवं काशी की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र भी उपस्थित रहे. महापौर अशोक तिवारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत रेवती सावलकर ने गणेश वंदना से की. उसके बाद उन्होंने "धीरे धीरे सावन घर लागी" गाकर सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम में दूसरी कलाकार मिर्जापुर की उर्मिला श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में समा बांधा. उर्मिला जी का पहला गीत "हमको सावन में झूलनी करा द पिया", दूसरा गीत "कचौड़ी गली भईल सुन", तीसरा "पिया मेंहदी लिया दा मोतीझील से" गाकर समा बांध दिया.
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, विधायक अवधेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.