नभ में ड्रोन ने दिखाई वाराणसी की 'विकास यात्रा', गंगा पार रेती पर आसमान में उड़े एक साथ 1000 ड्रोन...

काशी के गंगा घाटों पर गुरुवार की देर शाम आकर्षक नजारा देखने को मिला, जब दशाश्वमेध घाट के गंगा पार रेती पर ड्रोन शो शुरु हुआ. इस दौरान 1000 ड्रोन से आसमान पट गया. रंग-बिंरगी लाइट से चारों ओर आकाश जगमग हो उठा. हर कोई आसमान में ही टकटकी लगाए देखते रहा. 

नभ में ड्रोन ने दिखाई वाराणसी की 'विकास यात्रा', गंगा पार रेती पर आसमान में उड़े एक साथ 1000 ड्रोन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी के गंगा घाटों पर गुरुवार की देर शाम आकर्षक नजारा देखने को मिला, जब दशाश्वमेध घाट के गंगा पार रेती पर ड्रोन शो शुरु हुआ. इस दौरान 1000 ड्रोन से आसमान पट गया. रंग-बिंरगी लाइट से चारों ओर आकाश जगमग हो उठा. हर कोई आसमान में ही टकटकी लगाए देखते रहा. 

ड्रोन शो में कमल का फूल, गंगा विलास क्रूज, काशी विश्वनाथ कॅारिडोर समेत नमो घाट की रंग-बिंरगी कलाकृति देखकर हर कोई आनंदित हो उठा. गंगा आरती के बाद ड्रोन शो की शुरुआत हुई , जो करीब 15 मिनट तक चला.

ड्रोन शो में वंदे भारत, विश्वनाथ कॉरिडोर, कमल के साथ ईवीएम सहित कई कलाकृतियां दिखाई गईं. इस दौरान घाटों पर मौजूद लोग हर-हर महादेव के जयघोष के साथ एक बार मोदी सरकार का नारा लगाते रहे.