MGKVP : Nation First Voting must विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, फर्स्ट टाइम वोटरों ने लिया मतदान का संकल्प...
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन सभागार में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व शोध आयाम के संयुक्त तत्वावधान में नवमतदाता जागरुकता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व लोक सभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने का ABVP ने लिया संकल्प.
वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन सभागार में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व शोध आयाम के संयुक्त तत्वावधान में नवमतदाता जागरुकता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व लोक सभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने का ABVP ने लिया संकल्प.
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के वर्तमान व भविष्य के लिए जरूरी है, मतदान लोकतंत्र के लिए सशक्त रूपरेखा तैयार करता है, जिसके माध्यम से हम देश के विकास में अपने मत का प्रयोग कर एक सशक्त सरकार बनाने में मदद करते हुए विकास में योगदान दे सकते है.
अभाविप काशी प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने कहा कि मतदान हर किसी का अधिकार है युवा देश का वर्तमान एवं भविष्य है और वर्तमान में घट रहे वोटिंग प्रतिशत चिंताजनक है. हम विश्वविद्यालय के छात्रों को संकल्प लेना है कि इस चिंताजनक विषय को गम्भीरता से लेते हुए अपने मतदान के साथ-साथ,अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित करना है, मतदान के दिन मतदान कर एक मजबूत सरकार बनाना है और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना होगा. इस लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह अभी आएगा जब युवा निकलकर मतदान हेतु आगे आएगा और शत प्रतिशत मतदान करेगा.
प्रो के के सिंह ने कहा कि मतदान के लिए सरकार एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और सभी के प्रयास से हम शत प्रतिशत मतदान कराने का काम करेंगे. उन्होंने युवा मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प भी दिलाया.
आभार ज्ञापन इकाई अध्यक्ष शिवम तिवारी व मंच संचालन अनिश पटेल ने किया. मंच पर प्रान्त शोध कार्य सह संयोजक आकांक्षा सिंघम, इकाई मंत्री महिमा अग्रहरि रहीं. इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री राकेश मौर्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्षा सिंह, महानगर उपाध्यक्ष डॉ पारिजात सौरभ समेत 400 युवा मतदाता उपस्थित रहें.