2 दिवसीय रुट डायवर्जन: गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर लिया गया निर्णय ADCP ने जनता से की यह अपील...

गृहमंत्री अमित शाह के अलावा पूर्वांचल के BJP पार्टी के विस प्रभारी और जिलाध्यक्षों के होने से ट्रैफिक को लेकर काफी दबाब होगा।

2 दिवसीय रुट डायवर्जन: गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर लिया गया निर्णय ADCP ने जनता से की यह अपील...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की सीटों पर फतह हासिल करने का 'विजय मंत्र' बताने आ रहे गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चाणक्य अमित शाह के साथ भारी संख्या में आ रहे है वीवीआईपी की वजह से आमजन मानस को कोई असुविधा न हो इसके लिए लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक और शनिवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए है। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने लोगों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और वीवीआईपी रूट पर जाने से बचें।

केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित मुख्य मार्ग-

  • हरहुआ ओवरब्रिज से होते हुए इस पार वाराणसी की तरफ पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने यू-टर्न मुड़कर हरहुआ फ्लाईओवर की बायीं तरफ की सर्विस लेन से होते हुए वाजिदपुर चौराहा से दाएं रिंग रोड होकर सीधे दानूपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन से दानूपुर अण्डरपास (सिन्धौरा रोड अण्डरपास) से दाएं सीधे टीएफसी मोड़ से बाएं टीएफसी मेन गेट तक।
  • टीएफसी मेन गेट से दाएं टीएफसी मोड़ से दाएं दानूपुर सर्विस लेन से बाएं सीधे रिंग रोड होकर वाजिदपुर चौराहा से बाएं सर्विस लेन से तरना ओवरब्रिज के उपर से होते हुए सीधे गिलट बाजार चौकी चौराहा से बाएं सदर तहसील के सामने से मछली मण्डी तिराहा होकर भोजूबीर तिराहा से दाएं दैत्राबीर तिराहा से बाएं सर्किट हाउस से गोलघर कचहरी चौराहा से बाएं पुलिस लाइन चौराहा से दाएं मकबूल आलम रोड से जिला जेल से संकुल भवन के सामने से ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट चौराहा से सीधे तेलियाबाग तिराहा से बाएं होकर प्रदीप होटल से दाएं मुड़कर लहुराबीर चौराहा से बाएं मुड़कर पिपलानी कटरा से कबीरचौरा से मैदागिन चौराहा से दाएं मुड़कर बुलानाला होते हुए थाना चौक के सामने से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर छत्ताद्वार तक।
  • श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर छत्ताद्वार से थाना चौक के सामने से बुलानाला से मैदागिन चौराहा से बाएं कबीरचौरा से पिपलानी कटरा से लहुराबीर चौराहा से दाएं प्रदीप होटल से बाएं तेलियाबाग तिराहा से दाएं सीधे लाइट सिग्नल चौराहा से दाएं लकड़ी मण्डी से दाएं यू-टर्न लेकर कैण्ट-लहरतारा फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए शम्मोमाता मंदिर से लहरतारा आरओबी के ऊपर से लहरतारा चौराहा से बाएं मण्डुवाडीह चौराहा होते हुए ककरमत्ता ओवरब्रिज के ऊपर से होकर बीएलडब्लू मेन गेट के सामने से भिखारीपुर तिराहा से बाएं सुन्दरपुर चौराहा से मालवीय चौराहा से नगवा पुलिस चौकी तिराहा से बाएं विनायक रेजीडेन्सी अपार्टमेन्ट के सामने से दाएं मुड़कर अमेठी कोठी तक।
  • टीएफसी मेन गेट से दाएं दानूपुर सर्विस लेन से बाएं सीधें रिंग रोड होकर वाजिदपुर चौराहा से बाएं सर्विस लेन से तरना ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए सीधे गिलट बाजार चौकी चौराहा से बाएं सदर तहसील के सामने से मछली मण्डी तिराहा होकर भोजूबीर तिराहा से दाएं दैत्राबीर तिराहा से बाएं सर्किट हाउस से गोलघर कचहरी चौराहा से बाएं पुलिस लाइन चौराहा से दाएं मकबूल आलम रोड से जिला जेल से संकुल भवन के सामने से ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट चौराहा से बाएं लकड़ी मण्डी से दाएं यू-टर्न लेकर कैण्ट-लहरतारा फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए शम्मोमाता मंदिर से लहरतारा आरओबी के ऊपर से लहरतारा चौराहा से बाएं सीधे मण्डुवाडीह चौराहा होते हुए ककरमत्ता ओवरब्रिज के ऊपर से होकर बीएलडब्लू मेन गेट के सामने से भिखारीपुर तिराहा से बाएं सुन्दरपुर चौराहा से सीधे मालवीय चौराहा से सीधे नगवा पुलिस चौकी तिराहा से बाएं विनायक रेजीडेन्सी अपार्टमेन्ट के सामने से दाएं मुड़कर अमेठी कोठी तक।
  • अमेठी कोठी से विनायक रेजीडेन्सी अपार्टमेन्ट से बाएं नगवा पुलिस चौकी तिराहा से दाएं मालवीय चौराहा से नरिया तिराहा होते हुए सुन्दरपुर चौराहा से भिखारीपुर तिराहा से दाएं बीएलडब्लू मेन गेट के सामने से सीधे ककरमत्ता ओवरब्रिज के ऊपर से मण्डुवाडीह चौराहा होते हुए लहरतारा चौराहा से दाएं लहरतारा आरओबी के ऊपर होते हुये कैंसर हास्पिटल के सामने से शम्मो माता मंदिर होते हुए कैण्ट फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुये लाइट सिग्नल चौराहा से बाएं चौकाघाट चौराहा होते हुए ताड़ीखाना तिराहा से बाएं होते हुए संकुल भवन के सामने से जिला जेल से होते हुए पुलिस लाइन चौराहा से बाएं कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस से दैत्राबीर तिराहा से दाएं भोजूबीर तिराहा से बाएं मछली मण्डी तिराहा से सीधे गिलट बाजार चौकी तिराहा से दाएं तरना ओवरब्रिज के उपर से होते हुए हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन से होते हुए वाजिदपुर चौराहा से दाएं रिंग रोड होकर सीधे दानूपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन से दानूपुर अण्डरपास (सिन्धौरा रोड अण्डरपास) से दाएं टीएफसी मेन गेट तक।
  • टीएफसी मेन गेट से दाएं दानूपुर सर्विसलेन से बाएं सीधे रिंगरोड होकर वाजिदपुर चौराहा से बाएं सर्विस लेन से होते हुए पंचमुखी हनुमान मन्दिर के सामने से दाएं यू-टर्न मुडकर हरहुआ ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट तक।

टीएफसी जाने वाले VIP के लिए रूट

आज और कल टीएफसी जाने वाले VIP भोजूबीर तिराहा, मछली मण्डी तिराहा, गिलट बाजार चौकी तिराहा, तरना, हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन से होते हुए वाजिदपुर चौराहा, दानूपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन से दानूपुर अण्डरपास (सिन्धौरा रोड अण्डरपास), टीएफसी मोड़ जाएंगे। इन लोगों के वाहन टीएफसी के आगे आर्किड इंग्लिश स्कूल, लमही रोड के बगल में स्थित खाली मैदान में खड़े होंगे।