अक्षर पाठशाला ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया याद, बच्चों को बताया चाइनीज मंझे का खतरा...

Akshar Pathshala remembers Swami Vivekananda on National Youth Day. Told children the danger of Chinese manjha. अक्षर पाठशाला ने कोविड़ गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी को याद किया।

अक्षर पाठशाला ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया याद, बच्चों को बताया चाइनीज मंझे का खतरा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अक्षर पाठशाला की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस एवं आगामी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लघु रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सदस्यों और बच्चों के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को कोविड नियमों का पालन कराते हुए उन्हें एक बाल फ़िल्म भी दिखाई गयी। इसके साथ ही बच्चों को आगामी मकर संक्रांति के दौरान सावधानी बरतने और चायनीज माँझो से होने वाली दुर्घटनाओं के विषय मे बताया गया तथा इनके उपयोग में प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूक किया गया।वहीं इस अवसर पर मॉस्क न भूलें कार्यक्रम के तहत लोगों को कोविड की तीसरी लहर के प्रति जागरूक किया गया।

संस्था के सचिव गोविंद सिंह ने बताया कि विवेकानन्द जी हम सभी युवाओं के आदर्श हैं वर्तमान समय में हमें  खास तौर पर बच्चों को उनके विषय मे बताने की आवश्यकता है, उन्होंने इस त्यौहार के दौरान मॉस्क व दो गज दूरी का कड़ाई से पालन करने को कहा, साथ ही साथ वर्तमान समय मे जिलों में बढ़ते कोरोना महामारी से बचने हेतु हमें आस पास 18+ के युवाओं को कोविड टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करना अतिआवश्यक हैं। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक, शिवम वर्मा, मृदुल सिंह, शुभम अग्रहरि, संदीप सैनी, सुप्रिया, मनीषा, सुष्मिता, अश्विनी, अंजली, सारिका, शिवम, सृष्टि, शिखर, शिव, आयुष ,विशाल सोनकर,मनीष सोनी,स्वाति जैशवाल ,शिवम गुप्ता,सुषमा भारती,सोनिया सोनकर आदि संस्था के सदस्य एवं जन मानस सम्मिलित हुए।