ब्लाक प्रमुख चुनाव: आठ ब्लॉक पर 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, तीन  ब्लॉक पर निर्विरोध जीत तय...

ब्लाक प्रमुख चुनाव: आठ ब्लॉक पर 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, तीन  ब्लॉक पर निर्विरोध जीत तय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पंचायत चुनाव के अन्तिम चरण में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के आठों ब्लाकों में ब्‍लॉक प्रमुख पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने प्रस्तावकों के साथ नामाकंन किया। नामांकन के बाद चोलापुर, आराजीलाइन, सेवापुरी ब्लाक में भाजपा समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मीना देवी, नगीना सिंह पटेल, रीना कुमारी निर्विरोध चुन ली जाएंगी, क्योंकि इनके सामने किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन किया ही नहीं। 


अन्य पॉच ब्लॉकों के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थक दलों में विजय के लिए सियासी गोटी बिछा दी गई है। इनमें बड़ागांव में नूतन, सुजीत सिंह, दीपक पिंडरा में सुनील यादव, संजय पटेल, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, नरेन्द्र पाल हरहुआ में विनोद उपाध्याय, रंजना उपाध्याय काशी विद्यापीठ ब्लाक में रेनू पटेल, रीता यादव, चिरईगांव में अभिषेक कुमार, कौशल, हीरावती के बीच कड़ा मुकाबला है। 

10 जुलाई को होने वाले चुनाव में बीडीसी सदस्‍य मतदान करेंगे। चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए भाजपा की जिला इकाई ने पूरी ताकत लगा दी है। चुनाव में भाजपा ने 6 ब्लाकों पर पार्टी का उम्मीदवार उतारा है। दो पद सहयोगी दल अपना दल एस के हिस्से में आया है। भाजपा ने काशी विद्यापीठ ब्लॉक में पिछड़ा वर्ग महिला सीट पर पूर्व प्रमुख प्रवेश पटेल की पत्नी रेनू पटेल, चिरईगांव ब्लॉक की अनारक्षित सीट पर अभिषेक सिंह चंचल, चोलापुर की एससी महिला सीट पर लक्ष्मीना कन्नौजिया, पिंडरा की ओबीसी सीट पर धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सेवापुरी में ओबीसी सीट पर रीना कुमारी और हरहुआ की अनारक्षित सीट पर विनोद कुमार उपाध्याय को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।