मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, अस्पताल पर लगाया यह आरोप...

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, अस्पताल पर लगाया यह आरोप...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्रपुरी इलाके में स्थित ओरियाना अस्पताल में शनिवार की देर शाम तब हंगामा मच गया जब  इलाज कराने आई रेखा केसरी (43) की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे और चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने समझा बुझाकर शांत कराया।


मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन कार्डियो के डॉक्टर की जगह सर्जन को दिखाया, वही दूसरा आरोप यह रहा कि रेखा को आगरा से लाकर शनिवार सुबह 10 बजे भर्ती कराया गया और शाम में मौत हो गई, अस्पताल की ओर से आठ घंटे में लाखों रुपए का बिल बना दिया गया।


बता दें कि काशीपुरा के रहने वाले सुनील केसरी आगरा में रहकर टिफिन सर्विस का काम करते है। उनकी पत्नी को बीते एक जुलाई को पेट और सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद रेखा को आगरा में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन रेखा को लेकर वाराणसी के निजी अस्पताल पहुचे और इलाज के दौरान रेखा की मौत हो गई। रेखा के दो बेटे हैं।