दिसंबर से शुरु होगा सिक्सलेन और फोरलेन का काम, शहर में जनता को मिलेगी राहत...
Six lane and four lane work will start from December दिसंबर से शुरु होगा सिक्सलेन और फोरलेन का काम, शहर में जनता को मिलेगी राहत...
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रदेश केबिनेट द्वारा प्रस्तावित फोरलेन और सिक्सलेन रिंग रोड के माध्यम से अब शहर के मड़ुवाडीह , भिखारीपुर, लंका सहित इस एरिया के लोगो का विभिन्न जगह पर जाना आसान होगा। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एस के अग्रवाल ने बताया कि चाँदपुर चौराहे से प्रस्तावित फोरलेन अकेलवा चौराहे से लिंक आगे की जायेगी।
मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि मोहनसराय-लहरतारा सिक्सलेन को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। चाँदपुर चौराहे से अकेलवा चौराहे तक 8 किलोमीटर तक पीडब्ल्यूडी सीसी रोड बनाएगा।उन्होंने कहा कि चाँदपुर से भदोही मार्ग स्टेट हाइवे-87 को 8.6 किलोमीटर तक फोरलेन किया जायेगा। मोहनसराय से बौलिया तक की सड़क को भी सिक्सलेन किया जायेगा। इसके साथ ही पूरी सड़क के दोनों किनारों पर सात मीटर की सर्विस लेन होगी।
दिसम्बर माह से शुरू हो जाएगा काम
मुख्य अभियंता ने बताया कि प्रस्तावित फोरलेन और सिक्सलेन रिंग रोड का काम दिसम्बर तक शुरू होने की उम्मीद है।चाँदपुर चौराहे से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क का टेंडर जारी किया गया है। इसके साथ ही मोहनसराय से बोलिया तक सिक्सलेन पर कार्यदायी संस्था चयन प्रकिया की जा रही है।