मंडी शुल्क के विरोध में बंद रही पूर्वांचल की सबसे बड़ी विशेश्वरगंज किराना मंडी, पुतला दहनकर सरकार को व्यापारियों ने दी चुनौती...
Purvanchal s biggest Visheshwarganj grocery market remained closed in protest against the market feeमंडी शुल्क के विरोध में बंद रही पूर्वांचल की सबसे बड़ी विशेश्वरगंज किराना मंडी, पुतला दहनकर सरकार को व्यापारियों ने दी चुनौती...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में पुनः मंडी शुल्क लागू होने से व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इससे अधिकारियों का हस्तक्षेप मंडियों में बढ़ेगा और उनका शोषण होगा। लम्बी लड़ाई के बाद पिछले वर्ष सरकार ने इसको वापस लिया था। यूपी से सटे अन्य राज्यों में मंडी शुल्क लागू न होने से काशी के मंडियों से ग्राहकों का पलायन होगा। मंडी शुल्क लागू होने के विरोध में शनिवार को पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी विशेश्वरगंज पूर्ण रुप से बंद रही। वाराणसी किराना व्यापार समिति द्वारा एक विशाल धरना-प्रदर्शन एवं मण्डी शुल्क का पुतला दहन विशेश्वरगंज चौराहे पर अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में किया।
चुनाव में करेंगे बहिष्कार
वाराणसी किराना व्यापार समिति के महामंत्री अशोक कसेरा ने कहा कि मण्डी शुल्क के लागू होने से महंगई और बढ़ेगी। आम जनमानस महंगाई से बुरी तरह ग्रस्त है, इसके लागू होने से उन पर और बोझ बढ़ेगा, जबकि यूपी से सटे पड़ोसी राज्यों में मंडी शुल्क लागू नहीं है। इससे यहां का व्यापार काफी प्रभावित होगा और ग्राहकों का पलायन होगा। व्यापारियों की यही मांग है कि मण्डी शुल्क को तत्काल समाप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर आचार संहिता लागू होने के पहले इसे समाप्त नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में व्यापारी अपने ईष्ट मित्रों व परिवार सहित चुनाव का बहिष्कार करेंगे, जिसके कारण सरकार को काफी नुकसान हो सकता है।
यह रहे मौजूद
धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रवीन चौरसिया, संजय जायसवाल, अनूप जायसवाल, मुरली जायसवाल, राजेश डोडवानी, श्याम केशरी, नारायण केशरी, विनोद तलवार, सुनील चौरसिया सहित अन्य संगठनों से बहुत सारे पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल रहे।