BHU अस्पताल के MS पर नर्सिंग अफसर को थप्पड़ मारने का आरोप, इस्तीफे की मांग...
MS of BHU hospital accused of slapping nursing officer demand for resignationBHU अस्पताल के MS पर नर्सिंग अफसर को थप्पड़ मारने का आरोप, इस्तीफे की मांग...
वाराणसी, भदैनी मिरर। एक दिन पहले ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के नवागत कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने पदभार ग्रहण कर सर सुंदरलाल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को मरीजों से फ्रेंडली रहने की सलाह दी थी, उसके एक दिन बाद शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने एमएस के.के. गुप्ता पर अपने साथी को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया। जानकारी मिलते ही धीरे-धीरे पैरामेडिकल स्टाफ इकट्ठा हो गए और एमएस के.के. गुप्ता हाय-हाय के नारे लगाने लगे।
MS के हटने के बाद करेंगे काम
शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) आपातकालीन में राउंड पर गए थे। नर्सिंग अफसर मनीष का कहना है कि जब एमएस राउंड पर आए थे तब वह मरीज को देख रहा था। जहां एमएस ने मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी।
साथी की पिटाई की खबर मिलते ही इमरजेंसी अस्पताल के सभी वार्डों के नर्सिंग अफसर कामकाज छोड़कर इमरजेंसी के सामने प्रदर्शन करने लगे। नर्सिंग ऑफिसरों ने नारेबाजी करते हुए एमएस के इस्तीफे की मांग की, साथ ही कुलपति से एमएस को हटाने की भी मांग की है। आहत नर्सिंग अफसरों ने कहा कि जब तक इस्तीफा नहीं हो जाता तब तक काम पर नहीं लौटेंगे। नर्सिंग अफसरों ने बताया कि आए दिन एमएस द्वारा नर्सिंग अफसरों का आए दिन उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में काम करना मुश्किल है।
पिटाई का आरोप गलत
एमएस प्रो. के.के. गुप्ता ने कहा कि नर्सिंग अफसरों द्वारा मेरे ऊपर पिटाई का आरोप गलत है। मैं व्यवस्था देखने गया था, जहां एक मरीज के परिजनों से नर्सिग स्टाफ की किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। ऐसे में स्टाफ को मरीजों का देखभाल सही ढंग से करते रहने को कहा। वहां कुछ छात्रनेता भी मौजूद थे।