पुलिस कार्रवाई के बाद चंद घंटे बंद की मेडिकल दुकानें दर्ज कराया विरोध, ओवर रेटिंग की शिकायत पर जारी है कार्यवाई...

पुलिस कार्रवाई के बाद चंद घंटे बंद की मेडिकल दुकानें दर्ज कराया विरोध, ओवर रेटिंग की शिकायत पर जारी है कार्यवाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अस्पताल, मेडिकल स्टोर और जांच घरों की मनमानी को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश द्वारा बनाई गई प्रवर्तन टीम ने जैसे ही काम करना शुरु किया तो जनमानस को भरोसा हुआ अब जमाखोरी के साथ ओवर प्राइजिंग पर नकेल कसी जाएगी। रविवार को लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय की कर्रवाई  की जनता ने जमकर तारीफ की और सुर्खियां मिली तो आज कुछ दवा दुकानदार पुलिस कार्यवाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए चंद घंटे दुकानों को बन्द रखा। 


बताया जा रहा है कि रेखा मेडिकल पर भीड़ होने से शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शारीरिक दूरी का निर्देश दिया जिसके बाद कृष्णा मेडिकल संचालक और रेखा मेडिकल्स के लोगों ने मिलकर कटरे की दुकानों को चंद घंटों तक बन्द रखा और फिर खुद ही दुकानों को खोल दिया। उनकी मांग थी कि दवा व्यापारियों पर डीएम और सीएमओ कार्यवाई करें न की पुलिस को यह अधिकार दिए जाए। दवा कारोबारियों ने कहा कि हमारा एक प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मिलकर इस प्रताड़ना के खिलाफ बात करेगा। वहीं कृष्णा मेडिकल के अम्बुज ने आरोप लगते हुए कहा कि मेरे भाई जिनका वीडियो कल दरोगा साहब ने बनाया था वो बीपी के मरीज़ हैं और कल से ही उनकी तबियत खराब है। यदि उन्हें कुछ जो जाएगा तो उसकी ज़िम्मेमदारी कौन लेगा?


बताते चले कि कोरोना की पहली लहर से ही मेडिकल स्टोर्स संचालक ओवर रेटिंग का कार्य कर रहे है। हर रोज सोशल मीडिया पर हजारों लोग शिकायत दर्ज करा रहे है। मेडिकल्स संबंधित शिकायतों की जांच और निस्तारण सही मायने में ड्रग इंस्पेक्टर (डीआई) का होता है लेकिन सूत्र बताते है शिकायत मिलने के बाबजूद वह कभी मेडिकल्स स्टोर की जांच करने नहीं पहुंचते। समय-समय पर मेडिकल की टीम अपना कार्य सही से करती तो नियमों को धता बताकर संचालित हो रहे मेडिकल की दुकाने, पैथोलॉजी और निजी चिकित्सालयों पर मेडिकल टीम का हंटर चल चुका होता।