अग्रिम हॉस्पिटल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 900 लोगों ने ली निःशुल्क सेवा...

Advance Hospital organized health camp 900 people took free serviceअग्रिम हॉस्पिटल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 900 लोगों ने ली निःशुल्क सेवा...

अग्रिम हॉस्पिटल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 900 लोगों ने ली निःशुल्क सेवा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के रविन्द्रपुरी स्थित अग्रिम हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा बिहार के भोजपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन निर्मला शिक्षा भवन शाहपुर, भोजपुर के सहयोग से आयोजित हुआ। बीते रविवार को आयोजित इस चिकित्सकीय कैंप में तकरीबन 900 लोगों ने परामर्श लिया। 

अग्रिम हॉस्पिटल ने जरूरतमंद एवं गरीब मरीजों तक अपनी सेवा पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने के लिए कैंप लगाया। शिविर का उद्घाटन भोजपुर के सिविल सर्जन, अग्रिम हॉस्पिटल के  डॉक्टर एवं अग्रिम न्यूरोसाइंसेस के डायरेक्टर डॉ. अविनाश चंद्र सिंह, अग्रिम पल्मोनरी मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. कुमार उत्सव एवं स्कूल के प्रधानाध्यापिका द्वारा दीपप्रज्वलित करके किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. अविनाश चंद्र सिंह (न्यूरो विभाग) डॉक्टर कुमार उत्स्व (पल्मोनरी मेडिसिन विभाग), डॉक्टर अनुभा जैन (बाल रोग विभाग), डॉ. आनंद सौरभ (हड्डी रोग विभाग) डॉक्टर निशीथ रंजन काबत (मूत्र रोग विभाग), डॉक्टर गजल जैन (स्त्री रोग विभाग) ने अपनी सेवा दी। इस शिविर का नि:शुल्क लाभ उठाने वाले मरीजों का शिविर के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श पाकर बहुत ही खुश हुए और आगे भी ऐसे शिविर के आयोजन की अपेक्षा की।