सनबीम लहरतारा में मासूम से हुए दुराचार को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, हाईकोर्ट के जज से जांच करवाने की मांग, CM को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा...

Advocates demonstrated for the rape of an innocent in Sunbeam Lahartara. Demand for inquiry by High Court judge. A 4-point memorandum addressed to the CM was also handed over. सनबीम स्कूल के शौचालय में नौ वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुराचार की घटना से समाज के सभी वर्गों में आक्रोश है। जनता के साथ साथ अधिवक्ता भी प्रदर्शन कर रहे है।

सनबीम लहरतारा में मासूम से हुए दुराचार को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, हाईकोर्ट के जज से जांच करवाने की मांग, CM को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा...
सनबीम स्कूल लहरतारा में छात्रा से दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। सनबीम लहरतारा में मासूम  दुराचार को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। आमजन, समाजसेवी संस्थाओं और राजनितिक दलों के बाद अब अधिवक्ता भी घटना के विरोध में आगे आये हैं। सोमवार सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिकवक्ताओं ने अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में सनबीम ग्रुप के खिलाफ DM पोर्टिकों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने इस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रबंधन को भी दोषी ठहराते हुए हाईकोर्ट के जज से इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की। 

पीएम अपने नवरत्नों में दीपक मधोक का नाम लें वापस

इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार को सनबीम लहरतारा में कक्षा 3 की छात्रा के साथ स्कूल के स्वीपर ने दुराचार किया जो की काफी शर्मनाक कृत्य है। इस कृत्य में हम अधिवक्ता स्कूल प्रबंधन को भी दोषी मानते हैं।  अशोक उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सनबीम ग्रुप के जितने भी स्कूल बने हैं वो सभी नगर निगम की ज़मीन का कब्ज़ा करके बने हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने नवरत्नों में दीपक मधोक को भी शामिल किया है।  हमारी मांग है कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत वो अपने नवरत्नों की सूची से हटवा दें। 

संबंधित खबरें-

सनबीम की घटना को लेकर महिलाओं ने मुह पर पट्टी बांधकर जताया विरोध, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग...

अब तक नही सुलझी छात्र के आत्महत्या की गुत्थी

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सनबीम वरुणा में एक अधिवक्ता साथी के बच्चे की आत्महत्या की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी और वह मामला दीपक मधोक ने अपने रसूख से ठन्डे बस्ते में डलवा दिया।  उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री इस सम्बन्ध में विशेष संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें अन्यथा हम सभी अधिवक्तागण वृहद् आंदोलन को बाध्य होंगे।  

 मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में रखी गई ये मांग

  • उच्च स्तरीय न्यायिक जांच माननीय उच्च न्यायालय के किसी  न्यायमूर्ति से कराई जाए और दोषियों की गिरफ्तारी कराकर दोषियों को कड़ा से कड़ा दंड दिया जाए।
  • उक्त विद्यालय में सनबीम वरुणा  शाखा में पूर्व में एक अधिवक्ता के पुत्र द्वारा किए गए आत्महत्या के मामलों की जांच पुनः  उक्त न्यायिक जांच कमेटी के द्वारा कराई जाए।
  • सनबीम  स्कूल भगवानपुर व उससे संबंधित संपूर्ण प्रदेश में संचालित हो रही सभी शाखाओं का तत्काल रोक लगाई जाए और उनकी मान्यता समाप्त की जाए।
  • सनबीम स्कूल के प्रबंधक दीपक मधोक जगदीप मधोक उर्फ जग्गू व प्रदीप मधोक  बाबा द्वारा वाराणसी जनपद में सरकारी जमीन पर प्लांट कब्जा करके बनाए गए सभी विद्यालयों की जांच हो और सरकारी जमीन को उक्त  शिक्षा माफियाओं के चुंगल से मुक्त करा कर उन्हें बेदखल किया जाए।